
हाथरस 09 नवंबर । डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को पीपीएस कैडर के 23 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसी क्रम में हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बहराइच पद पर भेजा गया है। अशोक कुमार फरवरी 2023 से हाथरस में तैनात थे। वह अपनी तेजतर्रार और प्रभावी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। करीब 32 महीने की तैनाती के बाद उनका तबादला किया गया है। पिछले कुछ समय से ही उनके तबादले की चर्चा चल रही थी। हाथरस के लिए एएसपी रामानंद प्रसाद कुशवाहा को नियुक्त किया गया है। वे 2003 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और मूलतः कुशीनगर के निवासी हैं। तैनाती से पूर्व वे बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के पद पर कार्यरत थे।
डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को एडिशनल एसपी रैंक के 23 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। नोएडा से वाराणसी कमिश्नरेट भेजे जा रहे बीएस वीर कुमार को अब 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद में तैनात सच्चिदानंद को विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय भेजा गया है। फतेहगढ़ में तैनात डॉ. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। इटावा के एएसपी अपराध सुबोध गौतम को हरदोई का एएसपी पूर्वी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात संतोष कुमार द्वितीय का गोरखपुर के लिए पूर्व में हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह हरदोई के एएसपी पूर्वी नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है। कुशीनगर में तैनात निवेश कटियार को यूपी 112 भेजा गया है। यूपी 112 में तैनात दिनेश पुरी को गोरखपुर का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात सीताराम को डीजीपी मुख्यालय के विधि प्रकोष्ठ भेजा गया है। सहारनपुर के एएसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर भेजा गया है। नोएडा कमिश्नरेट में तैनात सुमित शुक्ला को शामली भेजा गया है। गाजीपुर के एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर में एएसपी उत्तरी बनाया गया है। हाथरस में तैनात अशोक कुमार सिंह प्रथम को बहराइच का एएसपी सिटी बनाया गया है।












