
हाथरस 09 नवंबर । सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग हाथरस पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। सत्संग में मिशन के प्रमुख एवं विश्वविख्यात आध्यात्मिक सतगुरु संत राजिंदर सिंह महाराज ने संत दर्शन सिंह महाराज के शेर “निगाहें दोस्त ने जो बख्शी दिल को मदहोशी, शराबो जाम से हमको बेखुदी न मिली” के माध्यम से आध्यात्मिक संदेश प्रदान किया। महाराज जी ने कहा कि प्रभु की कृपा होने पर मनुष्य को पूर्ण संत की शरण मिलती है जो प्रभु प्रेम की मदहोशी से जोड़ देते हैं। संसार के सभी नशे प्रभु प्रेम की परमानंद अवस्था के सामने फीके पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का वास्तविक उद्देश्य प्रभु के स्वरूप का आत्मिक अनुभव प्राप्त करना है। महाराज जी ने समझाया कि आत्मिक प्रगति के लिए प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन दिन का दशवाँ हिस्सा, अर्थात लगभग ढाई घंटे प्रभु के नाम का सिमरन अवश्य करना चाहिए। निरंतर सिमरन से आत्मा प्रभु की ज्योति के अनुभव की ओर अग्रसर होती है। सत्संग के उपरांत संगत को भजन अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर बच्चों हेतु बाल सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को सत्य, प्रेम, पवित्रता, नेकी और अहिंसा जैसे जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई। आश्रम पर निःशुल्क एलोपैथिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच सहित जरूरतमंदों को दवाएँ निःशुल्क प्रदान की गईं। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों हेतु अटूट लंगर प्रसाद का वितरण किया गया।










