
सिकंदराराऊ (हसायन) 09 नवंबर । कस्बे के इन्द्रनगर–सिकतरा–सलेमपुर मार्ग पर पिछले कई सप्ताह से गंदा पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं, बल्कि लगभग नौ वर्षों से लगातार बनी हुई है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन अब तक स्थाई समाधान नहीं खोज सका है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। ग्रामीणों के मुताबिक, इत्र निर्माण से जुड़ी फैक्ट्रियों और अन्य स्रोतों से निकलने वाला प्रदूषित पानी नाले के अभाव में सड़कों पर फैलकर पूरे मार्ग को जलमग्न कर देता है। इस जलभराव के चलते दोपहिया वाहन चालक और पैदल राहगीर अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। वहीं, स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गंदे पानी के कारण आसपास की खेती भी खराब हो रही है। इतना ही नहीं, इसी मार्ग के पास स्थित हिंदू श्मशान भूमि तक दुर्गंधयुक्त पानी भर गया है, जिससे धार्मिक आस्था भी आहत हो रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत प्रशासन से शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोग इस मार्ग को जिला मुख्यालय तक पहुँचने का प्रमुख साधन बताते हैं, जिसका बदहाल होना क्षेत्र के विकास में बाधा बना हुआ है। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि पहले इस पानी की निकासी एक नाले के माध्यम से होती थी, लेकिन न्यायालय के आदेश पर उस नाले को बंद करा दिया गया था। अब नए रास्ते से जल निकासी की योजना पर कार्य चल रहा है और डीडीआर भी तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को गंदे पानी से निजात मिल सके।










