
हाथरस 09 नवंबर । राष्ट्रीय संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय एकता क्रॉस कंट्री रेस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे। विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी शारीरिक क्षमता व साहस का प्रदर्शन किया। रेस का मार्ग चुनौतियों से भरा था, जिसमें कच्चे रास्ते व जंगल की पगडंडियाँ शामिल रहीं। छात्रों ने आपसी सहयोग व टीम भावना का परिचय देते हुए दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता एवं टीम वर्क की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन विद्यार्थियों को सर्वांगीण रूप से मजबूत बनाते हैं तथा विद्यालय लगातार छात्रों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। रेस जूनियर विंग से शुरू होकर किंदौली मार्ग, कुंडा केनाल, सर्विस रोड (जयपुर-बरेली हाईवे) होते हुए पुनः जूनियर विंग में समाप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती और इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित यह ‘रन फॉर यूनिटी’ राष्ट्रीय एकता का संदेश देती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। स्पर्धा में विभिन्न कक्षाओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिनमें कक्षा 6 से 12 तक बालक-वर्ग और बालिका-वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं के नाम घोषित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता में कक्षा छः के बालकों में प्रथम स्थान कार्तिकेय गौड़, द्वितीय स्थान कृष्णा सारस्वत व तृतीय स्थान राघव कुमार ने प्राप्त किया। कक्षा छ की बालिकाओं में प्रथम स्थान विधि ठाकुर, द्वितीय स्थान अनुष्का सिंह व तृतीय स्थान रुही गुप्ता ने प्राप्त किया। कक्षा सात के बालको में प्रथम स्थान प्रियांक प्रताप, द्वितीय स्थान दिव्यांश पौरूष व तृतीय स्थान कर्त्तव्य ने प्राप्त किया । कक्षा सात की बालिकाओं में प्रथम स्थान अंशिका सिंह, द्वितीय स्थान लावान्या कृष्णा व तृतीय स्थान लतिका शर्मा ने प्राप्त किया। कक्षा आठ के बालको में प्रथम स्थान अनुभव कोठारी, द्वितीय स्थान गोपाल शर्मा व तृतीय स्थान ध्रुव तोमर ने प्राप्त किया। कक्षा आठ की बालिकाओं में प्रथम स्थान मनु चौधरी, द्वितीय स्थान खुशी पचौरी व तृतीय स्थान अंशिका कुमारी ने प्राप्त किया। कक्षा नौ के बालको में प्रथम स्थान पुनीत कुमार, द्वितीय स्थान गोविन्द कुमार व तृतीय स्थान सार्थक उपाध्याय ने प्राप्त किया व बालिकाओं में प्रथम स्थान तान्या, द्वितीय स्थान यशिका माहोर व तृतीय स्थान मनीषा सिंह ने प्राप्त किया। कक्षा दस के बालको में प्रथम स्थान मोहित कुमार, द्वितीय स्थान शशांक कुमार व तृतीय स्थान मृदुल कुमार दीक्षित ने प्राप्त किया व बालिकाओं में प्रथम स्थान रीतिका कुमारी, द्वितीय स्थान जानवी चौधरी ने व तृतीय स्थान नैना सिंह ने प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं के बालको में प्रथम स्थान धर्मेंद सिंह ने द्वितीय स्थान हर्ष शर्मा ने व तृतीय स्थान एविन बीजू ने प्राप्त किया व बालिकाओं में प्रथम स्थान अनुपमा सिंह ने द्वितीय स्थान राशि ने व तृतीय स्थान वन्दना भारद्ववज ने प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं के बालको में प्रथम स्थान अर्चित कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान जय गौतम ने व तृतीय स्थान तिजिल नरूला ने प्राप्त किया व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनन्या कुमारी ने द्वितीय स्थान तान्या चौधरी ने व तृतीय स्थान ईशा कौशिक ने प्राप्त किया।










