
सादाबाद 08 नवंबर । विद्युत विभाग ने कुरसंडा में ट्रांसफार्मरों को फॉल्ट से बचाने के लिए टेल-लेस सिस्टम स्थापित किए हैं। इस पहल से सरकार और ग्रामीणों दोनों को लाभ मिलेगा। यह सिस्टम 250 केवी, 400 केवी और 630 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों पर लगाए गए हैं। टेल-लेस सिस्टम लगने से लाइन में फॉल्ट होने पर ट्रांसफार्मर पर सीधा दबाव नहीं पड़ेगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता और जीवनकाल बढ़ेगा। पहले फॉल्ट होने पर ट्रांसफार्मर सीधे प्रभावित होते थे और अक्सर खराब हो जाते थे। इससे ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण काफी असुविधा होती थी। अब इस नई प्रणाली से ट्रांसफार्मरों को नुकसान नहीं होगा। कुरसंडा में स्थापित 250 केवी के दोनों ट्रांसफार्मरों पर टेल-लेस सिस्टम लगा दिया गया है। इस कार्य में हरिग्यांन सिंह, कप्तान सिंह, बृजमोहन, पवन कुमार, अनिल कुमार, पवन सिंह, विनीत और भीमसेन सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।












