Hamara Hathras

Latest News

सासनी 07 नवम्बर । वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का गायन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अमर प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित यह गीत अक्षय नवमी के दिन 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था और पहली बार साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में उनके उपन्यास आनंदमठ के अंतर्गत प्रकाशित हुआ था। उन्होंने कहा कि 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार इसे सार्वजनिक रूप से गाया था। वंदे मातरम् केवल राष्ट्रीय गीत ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का मुख्य सूत्र रहा है। इसने भारतीय समाज को यह संदेश दिया कि “भारत केवल भौगोलिक भूमि नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक राष्ट्र है, जिसकी आत्मा उसकी सभ्यता और एकता में बसती है।” कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, राजीव कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page