
हाथरस 07 नवम्बर । अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क्स चर्च ने शनिवार को अपने स्थापना दिवस की शतक जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में आगरा डायसिस एवं एजुकेशन बोर्ड के सचिव डॉ. अविनाश चंद ने प्रभु के संदेश सुनाते हुए चर्च को एकता, साक्षी और सेवा का प्रतीक बताया। प्रार्थना की अगुवाई आगरा प्रॉपर्टी के सचिव पादरी हेराल्ड अमिताभ ने की। वहीं सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक फादर प्रकाश डिसूजा तथा फादर जॉर्ज पाल ने केक काटकर चर्च को शुभकामनाएँ दीं। सेंट थॉमस स्कूल, सासनी की प्रधानाचार्य ने बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को विशेष उपहार भी प्रदान किए। इस दौरान चर्च समिति व सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। पादरी एन. दास ने कहा कि सेंट मार्क्स चर्च हाथरस की ऐतिहासिक पहचान है। उन्होंने बताया कि लगभग 100 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी स्वर्गीय मार्शल ऐसों ने ईसाई समुदाय को प्रार्थना स्थल के रूप में यह भूमि उपहारस्वरूप प्रदान की थी।










