
हाथरस 07 नवम्बर । जिले में विश्व हिंदू महासंघ और विश्व हिंदू परिषद् के नेताओं के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप सामने आए हैं। विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्र ने कल गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में प्रशांत मिश्र ने आरोप लगाया कि कोतवाली सदर में उनके खिलाफ भ्रामक और झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। प्रशांत मिश्र ने आरोप लगाया कि विहिप के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा प्राप्त करने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करवाते हैं और समझौते के नाम पर पैसे वसूलने का प्रयास करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में उन पर हुए हमले में प्रवीण खंडेलवाल शामिल हैं । ज्ञापन में प्रशांत मिश्र ने यह आशंका भी जताई कि भविष्य में किसी प्रकार की घटना कर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश हो सकती है। पुलिस अधिकारियों ने प्रशांत मिश्र और उनके समर्थकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि दो दिन पहले विहिप के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने प्रशांत मिश्र सहित कुछ अन्य व्यक्तियों पर धमकी और रंगदारी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अब दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस विवाद ने जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी।











