
सादाबाद 07 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नव-निर्मित ऊचागांव पुलिस चौकी का रिबन काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक, थाना प्रभारी योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चौकी परिसर में हवन का आयोजन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को नियुक्त करते हुए एक अतिरिक्त उप निरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी की भी तैनाती की है। उन्होंने बताया कि थाना सादाबाद क्षेत्र में पहले पांच चौकियां संचालित थीं, किंतु कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऊचागांव क्षेत्र में नई चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसके पश्चात इसका निर्माण पूरा कर उद्घाटन किया गया है। चौकी क्षेत्र में कुल 33 गाँव शामिल होंगे, जिससे ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो सकेगा और पुलिस व्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी।















