
हाथरस 07 नवम्बर । आगामी 14 नवंबर को होने वाले डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। इसी क्रम में आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस की चुनाव कमेटी के सदस्य पुलिस कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को एक पत्र सौंपकर चुनाव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कराने की मांग की। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मतदान शुरू होने से लेकर मतगणना की घोषणा तक पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने तथा अवांछनीय व अराजक तत्वों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसपी ने आदेशित किया कि कोर्ट परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से पूर्व उचित ब्रीफिंग दी जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह सके। चुनाव कमेटी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि चुनाव पूर्ण शांति और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न होगा।










