Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 नवंबर । आगरा–अलीगढ़ हाईवे पर समामई के निकट शुक्रवार को भयावह सड़क हादसा हो गया। अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से यात्रियों को लेकर आगरा की ओर जा रही थी। उसी समय आगरा की तरफ से दूध का कैंटर अलीगढ़ की दिशा में आ रहा था। हाईवे पर अचानक दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल सीएचसी सासनी पहुंचाया गया, जहां रोडवेज बस के परिचालक अर्जुन पुत्र कृष्णपाल निवासी नगला गुलाबी, जिला एटा, कुलदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी तिलौठी, सासनी, महाराज सिंह पुत्र सौदान सिंह निवासी इगलास अड्डा, थाना हाथरस गेट, तथा सोनू पुत्र रमेश चंद्र निवासी हरिनगर, थाना सासनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत और 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

इन घायलों का हो रहा उपचार

संगीेर पुत्र नत्थू खां निवासी मोहल्ला आशा नगर सासनी, खेमचंद चौधरी पुत्र विद्याधर निवासी सादाबाद, कल्पना गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता निवासी सासनी, सुखबीर पुत्र कालीचरण निवासी हिंडोली सासनी, काजल पुत्री सलीम निवासी कटरा मलोंई थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़, अयान पुत्र जावेद निवासी मलोंई थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़, कुमारी माहिरा पुत्री सोनू निवासी मलोंई थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़, गफ्फार पुत्र इंसाफ अली निवासी जमालपुर थाना सासनी, आशीष पुत्र सबा खान निवासी सासनी, आरव पुत्र दीपक निवासी सासनी, योगेश पुत्र बलवीर निवासी हरदुआगंज अलीगढ़, वीरपाल पुत्र बलवीर निवासी हरदुआगंज अलीगढ़, जावेद पुत्र सलीम निवासी कटरा मलोंई थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़, राजकुमार पुत्र पीताम्बर निवासी अल्हापुर थाना चंदपा हाथरस, मुख्तियार पुत्र नाहर सिंह निवासी अल्हापुर थाना चंदपा हाथरस, शान मोहम्मद पुत्र चुनने खान निवासी अल्हापुर थाना चंदपा हाथरस, वासिद अली पुत्र अमर सिंह निवासी अल्हापुर थाना चंदपा हाथरस।

इन घायलों में से बबली पत्नी ओमप्रकाश निवासी तिलोठी सासनी, अंजना कुमारी पत्नी ओम बिहारी निवासी छतरपुर थाना हाथरस जंक्शन, नजमा पत्नी जावेद निवासी कटरा मलोंई थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ और मुकेश देवी पत्नी महाराज सिंह निवासी इगलास अड्डा हाथरस की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी के बाद डीएम अतुल बत्स और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page