Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 नवंबर । शासन के निर्देशों के तहत प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी व जांच की कार्रवाई जारी है। बोगस और टैक्स चोरी के आरोपों पर की जा रही इस कार्रवाई का उद्योगपति एवं व्यापारियों ने विरोध करते हुए कहा कि वे जांच का विरोध नहीं करते, बल्कि छापेमारी की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताते हैं। व्यापारियों का आरोप है कि अधिकारी पुलिस बल के साथ फैक्ट्री परिसर में पहुँचकर हड़कंप मचा देते हैं और परिसर के गेट पर ताला लगाकर उद्योगपतियों को भीतर ही बंधक बना दिया जाता है। कर्मचारियों को भेड़-बकरियों की तरह एक जगह बैठा दिया जाता है तथा फैक्ट्री की मशीनें बंद करा दी जाती हैं। मोबाइल फोन, दस्तावेज, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त कर ली जाती है। व्यापारी की सेहत को नजरअंदाज करते हुए उन्हें दवा, पानी व भोजन तक का अवसर नहीं दिया जाता, जो मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न जैसा है। उद्योगपतियों का कहना है कि व्यापारिक लेखा-जोखा सीए, अधिवक्ता, अथवा मुनीम की निगरानी में होता है। बावजूद इसके, जांच के दौरान इन्हें साथ नहीं रहने दिया जाता और यहां तक कि परिजनों व संगठन पदाधिकारियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी जाती है। व्यापारियों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया और कहा कि सरकार को इस तुगलकी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना चाहिए। प्रमुख उद्योगपति नन्नूमल सुपारी वाले ने मांग की कि सर्वे के दौरान उद्योगपतियों के साथ सीए, एडवोकेट या मुनीम को रहने की अनुमति अनिवार्य की जाए। साथ ही, मीडिया को प्रवेश दिया जाए ताकि शोषण पर रोक लगे।

डीएम को सौंपा गया ज्ञापन, शहर की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांग पत्र

आज हाथरस उद्योग व्यापार विकास मंच के बैनर तले उद्योगपतियों और व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और कार्यालय प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर विकास व व्यापारिक हितों से जुड़ी कई प्रमुख मांगें रखी गईं—

  1. श्री देवजी महाराज प्रांगण में अवैध कब्जों को मुक्त कराया जाए
  2. रूहेरी से नगला भूसा तक डिवाइडर निर्माण कराया जाए
  3. स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाकर यातायात सुगम बनाया जाए
  4. जांच के दौरान व्यापारी प्रतिनिधि/अधिवक्ता/मुनीम को साथ रहने की अनुमति दी जाए
  5. शहर की महान विभूतियों—काका हाथरसी, निर्भय हाथरसी, नथाराम गॉड—के नाम पर पार्क निर्माण व मूर्ति स्थापना हो
  6. आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाया जाए
  7. अमृत योजना के तहत उखड़ी सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाए
  8. उद्योग बन्धु की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से कराई जाए

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शामिल

नन्नूमल सुपारी वाले, योगेंद्र शर्मा (योगा पंडित), सुरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल रायावाले, नितिन वार्ष्णेय (B.M.V मसाले), लोकेश अग्रवाल दाल वाले, ललितेश गुप्ता टिंबर वाले, राजकुमार कोठीवाल सर्राफ, आकाश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, शैलेंद्र शर्मा बॉबी, हरिमोहन वार्ष्णेय, डॉ. दिनेश माहेश्वरी, योगेश वार्ष्णेय (सहपऊ) आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page