
हाथरस 06 नवंबर । जनपद हाथरस में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बागला डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अभियान के उद्देश्य एवं प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बताया गया कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र की नींव है और हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभियान के अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, जिसमें विवरण सही होने पर उसकी पुष्टि की जाएगी तथा किसी त्रुटि की स्थिति में उसे सुधारने हेतु जानकारी देना मतदाता की जिम्मेदारी होगी। यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा, जिसमें प्रथम भ्रमण के दौरान बीएलओ द्वारा प्रपत्र 2 प्रतियों में दिया जाएगा और द्वितीय भ्रमण में भरा हुआ प्रपत्र एक प्रति में प्राप्त कर दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर कर मतदाता को उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागरूकता कर गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया तथा लोगों को SIR अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सक्रिय रूप से इस अभियान में भाग लें और बीएलओ का सहयोग कर अपने एवं अपने परिवार के सभी पात्र सदस्यों के नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें।










