
सादाबाद 06 नवंबर । ब्लॉक सहपऊ क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाईच में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वी. के. यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा, इंजीनियर नूर मोहम्मद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, फैज़ल वारसी, प्रदेश सचिव मजदूर सभा तथा नितेश कुमार यादव, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा हाथरस शामिल हुए। बैठक में संगठन विस्तार, मजदूर वर्ग से जुड़े मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा मजदूरों, किसानों और शोषित वर्गों की लड़ाई लड़ती आई है तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ललित चौधरी, हरेंद्र चौधरी, संकेत यादव, अर्जुन यादव, कान्हा यादव, सतेंद्र यादव, सुनील कुशवाहा, ब्रजमोहन यादव, शशिकांत यादव, अनुज यादव, सार्थक, विरपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य समाजवादी विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाना और मजदूरों के अधिकारों की आवाज को और बुलंद करना है।











