
सादाबाद 05 नवंबर । जैतई मोड़ इलाके में अज्ञात चोरों ने बीती रात दो लकड़ी की दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों से नकदी और सामान चोरी कर लिया। घटना का पता बुधवार सुबह तब चला जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। ग्राम कूपा निवासी अशोक कुमार की बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक की दुकान है। अज्ञात चोरों ने उनकी लकड़ी की दुकान की छत उखाड़कर अंदर रखा सामान और गल्ले में रखी नकदी चुरा ली। इसी दुकान के बगल में गढ़ी नीलकंठ निवासी राकेश कुमार की चाऊमीन और अंडे की दुकान है। चोरों ने इस दुकान की चद्दर और तख्ता उखाड़कर अंदर रखी सात क्रेट अंडे और गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ली। बुधवार सुबह दोनों दुकानदार जब अपनी दुकानें खोलने आए, तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। सूचना मिलते ही मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि दुकानदारों की ओर से अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।












