
नई दिल्ली 05 नवंबर । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में सबसे अहम बात यह रही कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी हुई है और चयनकर्ताओं ने उनके भरोसे पर विश्वास जताते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। इस सीरीज में टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे। तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल होने के बाद फिर से टीम में शामिल किए गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा। टीम की ओपनिंग एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर ही निर्भर रहेगी। वहीं नंबर तीन की भूमिका सुदर्शन निभाएंगे। मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। चयनकर्ताओं ने स्पिन विभाग को मजबूती देते हुए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को टीम में रखा है, जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के कंधों पर रहेगी। नीतीश को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली है। हालांकि, शानदार घरेलू प्रदर्शन के बावजूद करुण नायर को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी, जबकि पांच मैचों की टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी। इसी दौरान चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत-ए टीम भी घोषित की है, जिसमें तिलक वर्मा को कप्तानी और ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी सौंपी गई है। ये मुकाबले 13, 16 और 19 नवंबर को खेले जाएंगे।












