
हाथरस 05 नवंबर । उत्तर प्रदेश में SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक मतदाता को परिगणना फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा कराना अनिवार्य होगा। फॉर्म जमा न करने पर मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया भी जा सकता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मृत व्यक्तियों, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके लोगों, दो स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं और फर्जी पंजीकरणों के नाम हटाकर शुद्ध, स्वच्छ और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। फॉर्म भरने से पूर्व 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (सफेद बैकग्राउंड) तैयार रखना होगा। BLO द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले फॉर्म के साथ मतदाता को 11 प्रमाणित दस्तावेजों में से किसी भी दो दस्तावेजों को संलग्न करना अनिवार्य है। दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण की तीन श्रेणियां निर्धारित की गई हैं— 01 जुलाई 1987 से पूर्व जन्म लेने वालों को किसी एक स्वयं के दस्तावेज की आवश्यकता होगी। 01 जुलाई 1987 से 02 दिसंबर 2004 के बीच जन्म लेने वालों को स्वयं के साथ माता-पिता में से किसी एक का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा, जबकि 02 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे मतदाताओं को अपने, माता और पिता — कुल तीन दस्तावेज देने होंगे। प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिक जागरूक होकर समय पर अपना परिगणना फॉर्म भरें और जमा करें, ताकि आने वाले चुनावों में किसी का भी मताधिकार प्रभावित न हो। साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इस अभियान की जानकारी देकर मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी बनाने में सहयोग करें।












