
सिकंदराराऊ 05 नवंबर । नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में बुधवार की शाम सगाई समारोह के दौरान सिलेंडर का पाइप लीक हो जाने के चलते मकान में आग लग गई। जिसको लेकर घर में रखा दहेज का सामान तथा नगदी जल गयी वही आग बुझाने का प्रयास करने के दौरान पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले गए यहां से अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया। वही काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने वाले फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार सायरा पत्नी इकबाल की पुत्री इमराना की शादी मोहल्ला नौखेल से तय हुई थी। इसको लेकर शाम को सगाई का कार्यक्रम चल रहा था रिश्तेदारों के लिए बिरयानी बनाई जा रही थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने के कारण आग लग गई। जिसको लेकर हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद सायरा तथा मोहम्मद सलाम की चीख पुकार सुनकर अनेक लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने पानी बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुजी। उसके बाद तुरंत स्थानीय गैस एजेंसी पर पहुंचे जहां से फायर सिलेंडर लाने के बाद उससे आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान सायरा तथा उसके पिता मोहम्मद सलाम जल गये जिनको उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ रेफर कर दिया।












