
हाथरस 05 नवंबर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के पंचम चरण के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम तथा पुलिस अधिकारीगण ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। पुलिस टीम द्वारा प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और ग्रामीण इलाकों में जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, महिला ई-हाट योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाएँ शामिल रहीं।
इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं और बच्चियों को बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न, ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बालश्रम रोकथाम तथा महिला सुरक्षा से संबंधित उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी भी प्रदान की। छोटे बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी समस्या के प्रति तुरंत अभिभावकों या पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को लेकर विशेष चेतनात्मक जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के मामलों से निपटने हेतु आवश्यक सावधानियों पर बल दिया तथा उपयोगी हेल्पलाइन नंबर साझा किए। इनमें साइबर हेल्पलाइन 1930, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108 एवं 102, तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल हैं। हाथरस पुलिस की ओर से बताया गया कि “मिशन शक्ति” के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।












