
हाथरस 03 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा रोड निवासी अवनीश भारद्वाज को हार्ट की समस्या है। उनकी अचानक से तबियत खराब हो गई। जिस पर वह अलीगढ़ के एक डॉक्टर का मोबाइल नंबर गूगल पर सर्च करने लगे। गूगल से प्राप्त हुए मोबाइल नंबर पर बात हुई तो बात करने वाले ले कूपन कटाने के कहा और उनके फोन पर एक लिंक भेज कर पैमेंट करने को कहा। लिंक पर क्लिक करते ही वृद्ध के दो बैंक अकाउंटों में से करीब सवा लाख रुपए कट गए। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। साइबर ठगों ने वृद्ध को अपना शिकायत बना डाला। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।








				
				
								
								
																											
					
					
					
					