
सादाबाद 03 नवंबर । क्षेत्र के गांव नगला भूरा में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। आलू की बुवाई कर लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रजवाहे में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक और एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीण अशोक चौधरी, पवन चौधरी, दर्याव सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर गांव के पास आलू की बुवाई कर लौट रहा था। अचानक अनियंत्रित होने के कारण वह सड़क किनारे बने रजवाहे में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मंगवाकर पलटे हुए ट्रैक्टर को रजवाहे से बाहर निकाला गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि नगला भूरा अरौठा में एक ट्रैक्टर के रजवाहे में पलटने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।








