
सादाबाद 03 नवंबर । नौगांव में सोमवार शाम पागल सियार के हमले में एक महिला और उसकी चार साल की बेटी घायल हो गईं। अचानक हुए हमले से पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों की मदद से सियार को खदेड़कर मां-बेटी की जान बचाई। गांव निवासी सुमन देवी अपनी बेटी देवेश के साथ घर के बाहर बैठी थीं, तभी खेतों की ओर से एक सियार तेजी से आया और बच्ची पर हमला कर दिया। सियार ने बच्ची को काटकर लहूलुहान कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मां सुमन उसे बचाने दौड़ीं, तो सियार ने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें खरोंच मार दी। मां-बेटी के घायल होने पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों से सियार को किसी तरह खदेड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों को समय पर अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंटी-रैबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनकी स्थिति अब स्थिर है। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि यदि किसी अन्य जानवर के व्यवहार में असामान्यता दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य या वन विभाग को सूचित करें। इस घटना के बाद गांव में लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में आवारा और बीमार जानवरों की जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।








