
हाथरस 03 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में संचालित संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य के 166 लैपटॉप और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गाँव नगला कहार स्थित एक ट्यूबवेल की कोठरी से 166 एचपी कंपनी के लैपटॉप, एचपी लेजर जेट प्रिंटर, फिलिप्स कंपनी के 118 रेडियो, सिस्को कनेक्टर के 3 कार्टन, कंप्यूटर चिप का एक कार्टन, 4 एडॉप्टर सहित भारी मात्रा में चोरी की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हृदेश पुत्र सूबेदार निवासी भूपालगढ़ी थाना सिकन्द्राराऊ के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि यह माल मोहित पुत्र पप्पू उर्फ संतोष निवासी टीकरी कलां तथा उसके 4-5 साथियों द्वारा चोरी कर लाया गया था और उसकी निगरानी हृदेश कर रहा था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या यह माल किसी कंपनी के कंसाइमेंट अथवा मालवाहक कंटेनर से चोरी किया गया प्रतीत होता है, जिसे मैक एड्रेस में छेड़छाड़ कर अन्य राज्यों में बेचा जाना था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। साथ ही अन्य जनपदों व प्रदेशों की पुलिस से संपर्क स्थापित कर जांच तेज कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।








