
हाथरस 02 नवम्बर । पॉलिसी ट्री IMF प्राइवेट लिमिटेड का प्रथम वार्षिक समारोह अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों, डॉक्टरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं बीमा क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता दिवाकर और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत कंपनी के निदेशक अरुण के. जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीए नितिन अग्रवाल, सीए शुभांशु खंडेलवाल, सीए शुभम गर्ग और सीए भावना अग्रवाल ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान कंपनी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और आने वाले समय में बीमा एवं निवेश क्षेत्र में बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि श्वेता दिवाकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पॉलिसी ट्री IMF का कार्य हाथरस के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने कंपनी की सेवाओं को जनहित में लाभकारी बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने म्यूचुअल फंड व शेयर बाजार से जुड़ी सेवाएँ शुरू करने पर बधाई देते हुए कहा कि अब निवेश व बीमा की सभी सुविधाएँ हाथरस में ही एक स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।















