
हाथरस 01 नवम्बर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव संटीकरा निवासी छत्रपाल पुत्र श्यामलाल और मनीष पुत्र छोटेलाल बाइक पर सवार हो शहर आए थेl दोनों लोग बाइक पर सवार हो शहर से अपने गांव लौट रहे थेl इसी दौरान आगरा रोड गिजरौली के निकट अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर मार दीl जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गएl हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गईl दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गएl प्राथमिक उपचार के बाद घायल मनीष को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दियाl










