
हाथरस 01 नवम्बर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव सिखरा निवासी 43 वर्षीय देवेश पुत्र गोकुल चंद्र फरीदाबाद में काम करता थाl उसके छोटे भाई शशीकांत की 28 नवंबर की शादी हैl उस शादी के कार्ड छपवाकर वह शुक्रवार की देर रात को फरीदाबाद से अपने गांव लौट रहा थाl इसी दौरान कस्बा सादाबाद के बाईपास रोड पर उसकी बाइक के सामने अचानक से कुत्ता आ गया, कुत्ते से टकराने के बाद युवक बाइक सहित डिवाइडर से टकराया और वह घायल हो गयाl हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गईl यहां पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचायाl यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दियाl हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गएl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दियाl पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गईl युवक की मौत से शादी वाले घर में मातमी सन्नाटा छा गयाl परिवार के लोग रोने बिलखने लगेl पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ लग गईl










