Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 01 नवम्बर । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने आज मुरसान क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय वाद नगला अठवरिया, प्राथमिक विद्यालय वाद नगला अठवरिया तथा संविलियन विद्यालय बिसाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में उपस्थिति, मध्याह्न भोजन व्यवस्था एवं स्वच्छता सहित शिक्षण कार्यों का गहन समीक्षा की गई। सबसे पहले सीडीओ उच्च प्राथमिक विद्यालय वाद नगला अठवरिया पहुंचे। प्रातः 10:30 बजे निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सहायक अध्यापक मुकेश कुमार उपस्थित मिले, जबकि सहायक अध्यापक नगिना प्रवीन 16 जुलाई 2025 से चिकित्सीय अवकाश पर पाई गईं। विद्यालय में कुल 35 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र 02 छात्र ही उपस्थित मिले, जो अत्यंत निराशाजनक पाया गया। भोजन एनजीओ द्वारा वितरण कराया जा रहा था और मेनू के अनुसार सब्जी-चावल उपलब्ध था, लेकिन किचन क्षेत्र अत्यंत गंदा पाया गया। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सहायक अध्यापक मुकेश कुमार के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय वाद नगला अठवरिया का निरीक्षण किया गया, जहां प्रधानाध्यापिका सर्वेश कुमारी एवं सहायक अध्यापक कोमल चौधरी उपस्थित मिलीं, जबकि शिक्षिका प्रियंका पाण्डेय अवकाश पर थीं। 35 पंजीकृत छात्रों में से 18 उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापिका द्वारा देवउठान पर्व के कारण उपस्थिति कम होने की जानकारी दी गई। अंत में सीडीओ संविलियन विद्यालय बिसाना पहुंचे। निरीक्षण में अधिकांश शिक्षक उपस्थित मिले, जबकि एक कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर पाया गया। विद्यालय में कुल 153 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 33 छात्र ही मौजूद थे। देवउठान पर्व को कम उपस्थिति का कारण बताया गया। मध्याह्न भोजन में मेनू अनुसार सब्जी-चावल रसोइया द्वारा तैयार किया जा रहा था। सीडीओ ने सभी विद्यालयों में उपस्थिति सुधारने, स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page