
हाथरस 01 नवम्बर । 01 नवंबर 2025 से शुरु हो रहे यातायात माह का शुभारंभ शुक्रवार को पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि “ट्रैफिक नियम आपके जीवन की सुरक्षा कवच हैं। इन्हें तोड़कर आप पुलिस को नहीं, स्वयं अपनी जिंदगी को जोखिम में डालते हैं।” उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनना, ओवर स्पीडिंग या रेड लाइट जम्प करने जैसी लापरवाहियां बड़े हादसों का कारण बनती हैं। उन्होंने आमजन से संकल्प लेने की अपील की कि वे न केवल खुद नियमों का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम को देखते हुए यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है और इससे दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई कि हम यातायात नियमों का पालन करेंगे, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे, नशे में वाहन नहीं चलाएंगे और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह ने कहा कि यह जागरूकता केवल एक माह तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि 365 दिन का संकल्प बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि 500 रुपए के चालान से ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी सुरक्षित घर वापसी है। हेलमेट व सीट बेल्ट आपकी ढाल हैं, डर नहीं—सुरक्षा का चिह्न। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक एम्बेसडर बनने का संदेश देते हुए कहा कि उनके अनुशासन से समाज में बड़ा परिवर्तन आ सकता है। कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा माही बंसल ने कविता प्रस्तुत की, जबकि आरक्षी दीपांशु ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखे।
अंत में अपर पुलिस अधीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया और नियमों के पालन का आह्वान किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।










