
सासनी 01 नवंबर । सहोदय विद्यालय संगठन द्वारा इंटर स्कूल प्रतियोगिता के अंतर्गत एबीजी गुरुकुलम में ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी कल्पनाशक्ति और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में बच्चों ने सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रप्रेम, और सांस्कृतिक विविधता जैसे विषयों पर अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। एबीजी गुरुकुलम की प्रधानाचार्या डॉ बरखा गुप्ता के निर्देशन में निर्णायक मंडल के सदस्य प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा, प्रधानाचार्या पारुल श्रीवास्तव, अनु गुप्ता, शिवम भारद्वाज, अरुण भारती, रितु बांगा ने प्रतिभागियों की कलात्मकता, रंग संयोजन एवं विषय की प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संयोजन विशाल भारद्वाज एवं संचालन तैयबा चौधरी ने किया। साथ ही अध्यापकगण हर्ष माहेश्वरी, इरफान खान आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में सबजूनियर श्रेणी में पूर्णिमा बघेल(BLS school) प्रथम, दुर्गेश कुमारी(RBS school) द्वितीय एवं वेदांशी(ABG Gurukulam) तृतीय, जूनियर श्रेणी में प्रगति शर्मा (BLS school) प्रथम, दिव्यांश गौतम(द कैंब्रिज स्कूल) द्वितीय एवं कुमारी सुहाना (विवेकानंद स्कूल) तृतीय, सीनियर श्रेणी में अदिति शाक्य (एबीजी गुरुकुलम) एवं ध्रुव तोमर (बी.एल.एस स्कूल) प्रथम, स्वर्णिमा चौधरी(RLVM) द्वितीय एवं खुशी वर्मा(विवेकानंद स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।









