
सादाबाद 31 अक्टूबर । मथुरा रोड पर नौगांव नाले के पास शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया।अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों गेंदालाल और अभिलाष को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को सड़क से हटाया और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही बिसावर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।











