
हाथरस 31 अक्टूबर । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा डीआरबी इंटर कॉलेज मैदान पर पं. दीन दयाल उपाध्याय जूनियर बालक जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम की देखरेख उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री पी. एन. दीक्षित ने पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत उप क्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव ने बुके भेंटकर किया। प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनके उत्साहवर्धन हेतु सत्यवीर सिंह, वर्षा रानी, निश्चा शर्मा, सुजी यादव एवं अंसार हुसैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला लक्ष्य एकेडमी और लक्ष्य वॉरियर्स के मध्य खेला गया, जिसमें लक्ष्य एकेडमी ने 150 रन बनाकर लक्ष्य वॉरियर्स को मात्र 50 रन पर ऑल आउट कर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हाथरस एकेडमी ने 134 रन का लक्ष्य कुश विजय दोहई के सामने रखा, जिसके जवाब में विपक्षी टीम 54 रन पर सिमट गई। फाइनल मुकाबले में हाथरस एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 129 रन का मजबूत लक्ष्य लक्ष्य एकेडमी के सामने रखा। जवाब में लक्ष्य एकेडमी 110 रन पर ऑल आउट हो गई और हाथरस एकेडमी ने 19 रन से विजय हासिल कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि लक्ष्य एकेडमी उपविजेता रही। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी/निर्णायक की भूमिका मनोज शर्मा, प्रमोद सिंह, राहुल कुमार, सौरभ चंद्रा, विजयपाल, गौरव, देवेंद्र, आकाश यादव, अनीस यादव एवं हैदर ने निभाई।










