
हाथरस 31 अक्टूबर । विविधता में एकता का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से दून पब्लिक स्कूल में आज देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का जोशीला एवं भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के प्रेरणादायी नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता को प्रमुखता दी गई। विशेष प्रातःकालीन सभा के दौरान वाइस हेड गर्ल यशिका राणा ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया, वहीं छात्रा आस्था गुप्ता ने “विविधता में एकता” विषय पर प्रभावी भाषण देकर सभी को प्रेरित किया। छात्रा खुशी ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा दिलाई और विद्यार्थियों के समूह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उत्साह और जोश को और बढ़ा दिया। सभा का संचालन छात्रा श्रेया अग्रवाल एवं छात्र यशकांत वार्ष्णेय ने किया। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर आरंभ कराया, जिसमें 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। दौड़ के दौरान विद्यालय प्रांगण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” एवं “हम सब एक हैं” के नारों से गूंज उठा। प्रधानाचार्य ने कहा कि अखंड भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हम एकता, समर्पण व सहयोग की भावना को आत्मसात करें। यह दौड़ केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चरित्र और सामूहिक संकल्प का सशक्त प्रतीक है। कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान शिक्षिका नीतू अरोरा एवं शिक्षिका स्वस्ति सोनी का विशेष योगदान सराहनीय रहा।











