
हाथरस 31 अक्टूबर । काका हाथरसी स्मारक सभागार हाथरस में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं संगीत साधक पद्मश्री डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग की जयंती के अवसर पर वी.एम. जूनियर हाईस्कूल के सहयोग से विविध बाल खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शानदार उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिला। काका स्मारक समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आर.के. भटनागर (पूर्व आयुक्त) की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्र शर्मा तथा आयोजन निदेशन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमेरिका प्रवासी अशोक गर्ग ने मां सरस्वती, काका हाथरसी एवं डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि अशोक गर्ग ने विद्यार्थियों को खेल व शिक्षा को साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में कवि अनिल बौहरे द्वारा बच्चों को कविता निर्माण की तकनीक सिखाई गई, वहीं कवि गाफ़िल स्वामी ने बच्चों को समर्पित हास्य कविताएँ सुनाकर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर गोपाल चतुर्वेदी, लक्ष्मण सिंह एवं सूरजपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में विद्यालय पक्ष से संचित कुमार शर्मा एवं प्रिंसिपल दीपक कुशवाह ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम संचालन प्रिया शर्मा ने किया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में प्रधानाचार्य वंदना सहित—वरदान, दिव्यांशी, अनीता, नीतू शर्मा, वैश्नवी, अंजली, कल्पना, पूनम चावला, चंद्रकांता, नीतू सिंह, नेहा, पारुल वंदना, गुनगुन, आरती, ऋचा, गीता, कृष्णा एवं मनु आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रतियोगिता परिणाम
- रेस विजेता — आशीष, तेजस, यश, आर्यन, युग, उदय, तनिष्क, अमन, दीपेश
- म्यूजिकल चेयर — सुशील, परी, सचिन, योगिता
- लेमन स्पून रेस — डॉली, कृष्णा, तृषा, सचिन
- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता — नंदनी बार्श्णेय व दीपाली गुप्ता
मुख्य अतिथि अशोक गर्ग द्वारा सभी प्रतिभागियों और विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के माध्यम से बाल प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच मिला तथा सरदार पटेल व डॉ. गर्ग की प्रेरणादायी विरासत को सम्मानपूर्वक याद किया गया।










