
हाथरस 31 अक्टूबर । आज श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय हाथरस में प्राचार्य प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में करियर काउंसलिंग समिति एवं जिला सेवायोजन कार्यालय हाथरस के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया , साथ ही छात्राओं के करियर से संबंधित काउंसलिंग भी की गई । इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ मित्तल डिप्टी चीफ यूनिवर्सिटी एंप्लॉयमेंट ऑफिसर अलीगढ़, वर्षा शर्मा करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट, अलीगढ़ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार का सृजन करना, बदलती हुई परिस्थिति में सभी महिलाओं के स्वयं पहचान के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना कितना आवश्यक है, के बारे में जानकारी प्रदान की गई और संगम रोजगार पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई । जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉक्टर अंजु आर्य के सफल निर्देशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों द्वारा जिसमें पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड मथुरा, एस.बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, आदित्य बिरला सन् लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, एस.डी.वी. एजूटेक प्राइवेट लिमिटेड आगरा, वीनस इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड पलवल, शामिल थी। इन कंपनियों के माध्यम से रोज़गार इच्छुक 190 अभ्यर्थियों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में जॉब ऑफर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे रोजगार मेले का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे रोज़गार इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग समिति सदस्य डॉ अमृता सिंह उपस्थिति रही।










