
हाथरस 30 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव छौंक निवासी महावीर सिंह की डिबाई में रिश्तेदारी है। डिबाई में तेरहवीं की दावत थी। इसलिए उनका पूरा परिवार व उनके परिवार की विजयरानी पत्नी राजवीर सिंह के परिवार के लोग डिबाई गए हुए थे। घर में एक महिला थी। वह सोती रह गई। इसी दौरान चोरों ने दोनों घरों को निशाना बनाया और यहां ताला तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हो गए। बदमाश एक घर से सोने-चांदी के लाखों के आभूषण और करीब तीन लाख रुपए पार कर ले गए। वहीं दूसरे घर से लाखों के आभूषण और करीब 14 हजार रुपए पार कर ले गए। सुबह घर का सामान बिखरा देखा तो महिला के होश उड़ गए। तेरहवीं से परिवार के लोग भी वापस आ गए। घर के पास ही थोड़ी दूरी पर खाली पड़ी जगह में बक्सा आदि सामान बिखरा हुआ मिला। इस बात की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर मौका मुआयना किया और आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं पीड़ित परिवार को चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। घर में एक महिला मौजूद थी। मामले की जांच की जा रही है। चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।














