
हाथरस 30 अक्टूबर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 की नामांकन प्रक्रिया में आज चुनाव कार्यालय में कुल दो नामांकन फॉर्म खरीदे गए। ये फॉर्म अधिवक्ता भगवती प्रसाद एवं अखिलेश कुमार ‘प्रेमी’ द्वारा लिए गए। अब तक अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव प्रथम, सह-सचिव द्वितीय और कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद हेतु कुल 13 नामांकन फॉर्म खरीदे एवं दाखिल किए जा चुके हैं। नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि कल शुक्रवार शाम 4 बजे निर्धारित है। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एडवोकेट सहित चुनाव अधिकारी दिगम्बर सिंह सिसोदिया एडवोकेट, दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट, ठा. रवेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट, अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, प्रवीण कुमार ‘पिन्टू चौधरी’ एडवोकेट एवं कृष्णकान्त शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे।














