Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 29 अक्टूबर । समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) ब्रांच हाथरस द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर भव्य फैमिली मीट एवं दीपदान समारोह का आयोजन किया गया। मनमोहक कार्यक्रम मथुरा रोड स्थित सुंदरवन पार्क में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोविंद अग्रवाल ने की। बड़ी संख्या में सदस्य अपने परिवार सहित समारोह में शामिल हुए और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जबकि सदस्यों द्वारा भजन एवं गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण अरोड़ा (काके बाबू), संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा एवं उपमाहामंत्री लव तायल ने संस्थान की गतिविधियों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम संचालन एकता अग्रवाल एवं देवा वार्ष्णेय ने कुशलतापूर्वक संभाला।

महिला विंग ने पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन समाजसेवी दिनेश शर्मा ‘वैरायटी वाले’ के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ। समारोह में अयोग दीपक, आशीष बंसल, श्रीकृष्ण अरोड़ा (काके बाबू), विष्णु मोहन वार्ष्णेय, केशव लाल अरोड़ा, दिनेश सरदाना, मनोज अग्रवाल (राया वाले), दीप्ति वार्ष्णेय आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। अंत में सभी सदस्यों ने दीपदान किया तथा सहभोज के दौरान एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमाहमंत्री लव तायल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल (राया वाले), संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, संरक्षक श्रीकिशन अरोड़ा (काके बाबू), केशव लाल अरोड़ा, रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी सौरभ वर्मा (मोनू), मोहित गर्ग, श्रीमोहन वार्ष्णेय, मुकेश कुमार सिंघल (हुंडी वाले), अजय कपूर, मनीष मित्तल, निशांत अग्रवाल, लखन मित्तल, मनीष अग्रवाल, अधिवक्ता राहुल शर्मा, दिनेश शर्मा ‘वैरायटी वाले’, एकता अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, पारुल शर्मा, खुशबू तायल, संजय तालीवाल, जूही बंसल, सपना शर्मा, सीमा वार्ष्णेय, कविता तालीवाल, आशु वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page