
सादाबाद 29 अक्टूबर । राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में राष्ट्रीय एकता दिवस पखवाड़ा के तहत एक एकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्राचार्य डॉ. मृदुला गौतम के दिशानिर्देशन और डॉ. अनुराधा अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा निकाली गई। रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने “एकता में शक्ति”, “सशक्त भारत” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे नारे लगाए, जिससे राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें प्रो. सत्याप्रिया बंसल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. डी. के. तोमर, डॉ. देवेंद्र कुमार गौतम, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. राधा शर्मा और डॉ. नीरज उपाध्याय शामिल थे। कार्यालय से संजय शर्मा, अमित और ओमकार भी मौजूद रहे।












