
हाथरस 29 अक्टूबर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 की चुनावी प्रक्रिया के तहत बुधवार को बार हाल स्थित चुनाव कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए कुल पाँच नामांकन फॉर्म खरीदे गए। आज तक कुल 11 नामांकन फॉर्म खरीदे जा चुके हैं। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव प्रथम एवं सह-सचिव द्वितीय पद हेतु प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं। आज जिन अधिवक्ताओं द्वारा नामांकन फॉर्म खरीदे गए, उनमें दिनेश कुमार बंसल एडवोकेट, ललित कुमार “उपमन्यु” एडवोकेट, संजय वार्ष्णेय एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह गौतम एडवोकेट एवं दीपक लवानियाँ एडवोकेट शामिल रहे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एडवोकेट सहित चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया एडवोकेट, दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट, ठा. रवेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट, अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी एडवोकेट एवं कृष्णकांत शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे। चुनाव संचालन समिति ने प्रत्याशियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नामांकन फॉर्म खरीदने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर के स्थान पर 31 अक्टूबर कर दी है। समिति ने स्पष्ट किया है कि 31 अक्टूबर के बाद न तो कोई नामांकन फॉर्म बेचा जाएगा और न ही जमा किया जाएगा।










