
हाथरस 29 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बुधवार को भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित तीन नए आपराधिक कानून—भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनमानस, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों, अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देश में अब ब्रिटिशकालीन कानूनों का अंत हो चुका है और नए कानून लागू होने से आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आएंगे, जिससे न्याय अधिक सुगम होगा तथा मुकदमों के शीघ्र निस्तारण का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से यह बताया गया कि नए कानूनों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया गया है, जिससे उन्हें विशेष अधिकार और संरक्षण प्राप्त होंगे। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों को पंपलेट वितरित कर नए कानूनों से होने वाले लाभ और महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों की जानकारी भी साझा की गई।










