Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 28 अक्टूबर । जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि जिले में खरीफ-रबी सीजन को देखते हुए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कृषि विभाग लगातार आपूर्ति और वितरण की निगरानी कर रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। कृषि अधिकारी ने कहा कि जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है और किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बीज वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पाॅस मशीन व बायोमेट्रिक प्रणाली से किया जा रहा है। वहीं अनुदान 50 प्रतिशत योजनानुसार उपलब्ध है।

डीएपी की स्थिति

अक्टूबर माह तक

  • लक्ष्य प्राप्त : 9963 मीट्रिक टन

  • आपूर्ति : 12345 मीट्रिक टन

  • वितरण : 8167 मीट्रिक टन

  • अवशेष : 4178 मीट्रिक टन

यूरिया की स्थिति

अक्टूबर माह तक

  • लक्ष्य प्राप्त : 3872 मीट्रिक टन

  • आपूर्ति : 24192 मीट्रिक टन

  • वितरण : 3471 मीट्रिक टन

  • अवशेष : 20721 मीट्रिक टन

किसानों और विक्रेताओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

किसानों से अपील

  • उर्वरक खरीदते समय आधार कार्ड और भूमि की खतौनी की छायाप्रति अवश्य साथ लाएँ

  • खरीद पाॅस मशीन / बायोमेट्रिक से ही कराएँ

  • अपनी जोत के अनुसार ही उर्वरक लें

उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश

  • स्टॉक बोर्ड पर उर्वरक स्टॉक और दर स्पष्ट लिखकर प्रदर्शित करें

  • स्टॉक और बिक्री रजिस्टर को प्रतिदिन पूर्ण करें

  • अनिवार्य रूप से पाॅस मशीन से ही बिक्री करें

  • किसानों की मांग अनुसार नेनो यूरिया, नेनो डीएपी, जिंक, सल्फर, जाइम तथा माइक्रोन्यूट्रिएंट्स उपलब्ध कराएँ

निर्धारित दरों से अधिक मूल्य लेने पर
यूरिया/डीएपी के साथ अन्य उत्पाद अनिवार्य टैगिंग करने पर
→ उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रमाणित बीज उपलब्ध — 50% तक अनुदान

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर किसानों के लिए विभिन्न फसलों के प्रमाणित व उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध हैं—

फसल प्रजाति दर (रु./क्विंटल)
गेहूँ DBW-187, DBW-303, DBW-327, WH-1270 4680
राई/सरसों PM-32 10847
चना RVG-204, RVG-202 10320
मसूर कोटा मसूर-3 11050
मटर IPFD-12-2 7093

किसानों के लिए हेल्पलाइन

बीज व उर्वरक संबंधी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु किसान नीचे दिए गए कंट्रोल रूम नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—

9410692851
8126556290
9410290381

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page