
हाथरस 28 अक्टूबर । आज शासन के दूतों ने जनपद के टीकाकरण को परखा। हसायन क्षेत्र के गांव मुग़लगढ़ी में डॉ.निर्मल स्टेट हेड लखनऊ, हैदर रज़ा नक़वी डिवीज़न हेल्थ कोऑर्डिनेटर अलीगढ़ द्वारा टीकाकरण सस्त्र की गुणवत्ता को परखा गया। गर्भवतियों, धात्रियों, जन्म से 5 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण, एचबीएनसी, एचबीवाईसी आदि के कार्य की गुणवत्ता का निरिक्षण किया गया। साथ ही जीरो डोज़ व वैब वाले बच्चों और आशा के इम्प्लीमेंटेशन पर चर्चा की गई। साथ ही टीकाकरण के प्रति जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए सामुदायिक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस कार्य में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा टीकों के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया। डॉ. शबनम द्वारा जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिस में कार्य प्रशंसा और सराहनीय पाया गया। जिसकी की सराहना स्टेट टीम द्वारा जिला प्रतिराक्षण अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक हसायन से अनुभवों को साझा किया गया। मुक़ीम अहमद वरिष्ठ क्लस्टर कोऑर्डिनेटर हसायन को कार्य पूर्ण करने पर उत्साहित किया गया।















































