
सिकंदराराऊ (हसायन) 27 अक्टूबर । विकासखंड क्षेत्र हाथरस-सिकंद्राराऊ मार्ग स्थित ग्राम पंचायत कलूपुरा के माजरा गांव नगला कांच में वन भूमि वृक्षारोपण 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण कार्यों का उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) राकेश चंद्र यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने सिकंद्राराऊ रेंज के अंतर्गत 5.74 हेक्टेयर वन भूमि पर किए गए वृक्षारोपण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने संबंधित वन कर्मचारियों से वृक्षों की संख्या, प्रजातियों और रखरखाव की जानकारी ली। वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने वृक्षारोपण की प्रगति और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्य अत्यंत आवश्यक है, और इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। निरीक्षण के समय वन रेंजर दिलीप कुमार, वन दरोगा अली हसन, बीट प्रभारी श्रीचंद्र तथा चंद्रपाल सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।













































