
हाथरस (मुरसान) 27 अक्टूबर । कस्बा मुरसान में सामान लेने के लिए बाजार जा रहे युवक के साथ चार लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी है। जिसकी शिकायत पर मुरसान पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवकुमार निवासी मोहल्ला छिपैटी मुरसान का कहना है कि 20 अक्तूबर को वह घर से बाजार सामान लेने जा रहा था। तभी मोहल्ले के श्रीकिशन, पोप सिंह, सुमित और आसिफ ने उसे लाठी डंडों से मारापीटा है। शिवकुमार का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी है। पुलिस से शिकायत करने पर उसे वह लोगों मोहल्ले में नहीं रहने देंगे।













































