
सादाबाद 27 अक्टूबर । क्षेत्र के एक गांव में आलू की बुवाई का मेहनताना मांगने पर एक ठेकेदार ने मजदूर के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर की मां, बहन और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक मजदूर ने ठेकेदार से आलू बुवाई की मजदूरी के पैसे मांगे थे। आरोप है कि इस बात से गुस्साए ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। मारपीट में तीनों घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां उनका उपचार किया गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।













































