सादाबाद : पूजन के साथ रासलीला का श्री गणेश, श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में 11 दिन तक चलेगा उत्सव

सादाबाद 27 अक्टूबर । कस्बे में श्री रामलीला समिति द्वारा 11 दिवसीय श्री कृष्ण लीला महोत्सव का शुभारंभ रविवार देर शाम को किया गया। यह आयोजन नगर की धर्मप्राण संस्था श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में हो रहा है। महोत्सव का आरंभ श्री गणेश पूजन के साथ हुआ। नगर के विद्वान गोविंद शरण शर्मा ने श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष गिरधारी उर्फ गुन्नू कौशिक और मुख्य अतिथि राजेंद्र बाबू गौतम के साथ गणेश पूजन संपन्न कराया। इस दौरान उन्होंने श्री गणेश जी को टीका लगाकर माला अर्पित की। पूजन में नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गणेश पूजन के बाद कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव अगले 11 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर राजेंद्र बाबू गौतम, राजेंद्र पाराशर, डॉ. यतेंद्र शर्मा, समिति अध्यक्ष गिरधारी उर्फ गुन्नू कौशिक, अंकुश उपाध्याय, जयदेव चौधरी, शरद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनिल पाराशर उर्फ डब्बू, गगन पाराशर, प्रेम प्रकाश गौतम, केपी पंडित और गोपाल सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।













































