
सादाबाद 27 अक्टूबर । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी हाथरस के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान ने सोमवार को अपनी टीम के साथ सादाबाद क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत थाना सादाबाद क्षेत्र में सादाबाद चुंगी, सादाबाद प्रथम और नगला सिस्ता स्थित देशी व कम्पोजिट मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम ने दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, मदिरा स्टॉक की गुणवत्ता और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। अभियान के दौरान, विभागीय टीम ने आम जनता को अवैध मदिरा से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। साथ ही यह भी बताया गया कि अवैध शराब की खरीद-फरोख्त या सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्योहारों के सीजन और बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बरोस टोल प्लाजा पर वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई। इसका उद्देश्य अवैध मदिरा की तस्करी या आवागमन को पूरी तरह से रोकना था। आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान ने जानकारी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग का मुख्य लक्ष्य जनपद में अवैध मदिरा की बिक्री, निर्माण और तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है।











































 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
             
					 
					 
					




