
हाथरस 27 अक्टूबर । राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह प्रधान के निर्देश पर नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महासचिव विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अतुल शर्मा ने सदस्यता अभियान में कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई, साथ ही पिछले माह आयोजित दाऊजी मेले में हुए पार्टी कार्यक्रम में भी उन्होंने भागीदारी नहीं की। इन आधारों पर पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का निर्णय लिया है। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि संगठनात्मक अनुशासन और सक्रियता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, और जिम्मेदारी उन्हीं कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जो पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर अतुल शर्मा का कहना है कि उन्हें शहर अध्यक्ष पद से निष्काषित करने की प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, वह गलत है। इस तरह की भ्रामक ख़बरों पर ध्यान देना आवश्यक नहीं है। जनपद हाथरस में हो रही अनुशासनहीनता करने बालों पर पार्टी हित मे संज्ञान लेना आवश्यक है। विधायक प्रदीप कुमार उर्फ़ गुड्डू चौधरी कृपया संज्ञान लेने की कृपा करें।













































