
हाथरस 27 अक्टूबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने आज विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे कार्य अनुशासन को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ ने सबसे पहले जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र कुमार अनुपस्थित मिले और वे लगभग 10:50 बजे कार्यालय पहुँचे। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेखा मिश्रा ने बताया कि तीन एडीएसटीओ सर्वे कार्य पर गए हुए हैं। इसके बाद लेखा परीक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहाँ लेखा परीक्षा अधिकारी अनुपस्थित मिले। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता चिकित्सा अवकाश पर, जबकि सहायक अभियंता, लेखाकार और कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गए। सहकारिता विभाग तथा उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ सहायक अभियंता चंद्रपाल, वरिष्ठ सहायक आशुतोष यादव, स्टेनो राहुल कुमार, राजेंद्र प्रसाद और करण सिंह गोला सभी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान अधिकांश कार्यालयों में गंदगी और अव्यवस्था भी पाई गई। सीडीओ पी.एन. दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा अनुशासनहीन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।













































