
सादाबाद 26 अक्टूबर । आगरा रोड पर ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई और बहन घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। फिरोजाबाद के सत्य नगर निवासी रवि पुत्र प्रेमपाल सिंह अपनी मौसी सुशीला देवी पत्नी कुंदन सिंह और छोटी बहन नंदिनी के साथ मोटरसाइकिल से हाथरस के बाला पट्टी स्थित अपनी बुआ के घर से वापस लौट रहे थे। सादाबाद से आगरा की ओर जाते समय, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशीला देवी ट्रैक्टर के नीचे कुचल गईं और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। रवि और नंदिनी को आंशिक चोटें आईं। घायल रवि और नंदिनी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। मृतक महिला सुशीला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना में मौसी की मौत हो जाने पर बाइक सवार रवि एवं उसकी बहन बिलखते रहे।













































